
Panna Lal
community Reporter
Reporter
Reporter
जनपद गाजीपुर के ग्राम पंचायत जलालाबाद के विशुनपुरा गाँव की रहने वाली ग्रामीण महिला कौशल्या देवी ने बताया कि हमारे परिवार के सदस्यों कि यूनिट संख्या 6 है हमको 30 किलो. राशन मिलना चाहिये लेकिन कोटेदार द्वारा केवल 5 यूनिट का राशन 25 किलो. मिलता है जिसमे हम ग्रामीण के लोग बोलते है गुस्सा हो जाते है!हम डर कर जितना देते है उतना हम लोग ले लेते है !हम ग्रामीण के लोग किसी तरह जीवन यापन कर रहे है! हमारे परिवार में कोई सहारा नही इस लाक डाउन में काफी परेशानी से जूझ रहे है और हम लोग का जॉब कार्ड बना है मनरेगा में मजदूरी करके अपने परिवार का खर्च चलता था !लेकिन इस कोरोना महामारी के कारण भुखमरी की कगार पर है हम लोग शासन के नियमो का पालन कर रहे है!हम शासन से यही कहना चाहेंगे कि पूरा यूनिट का राशन मिले की हम लोगो के परिवार का खर्च चल सके!......तो स्रोताओं गाजीपुर मोबाईल वाणी के निःशुल्क नम्बर 09266300111 पर काल कर जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने !और 3नम्बर की बटन दबाकर कोई समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करें ! यदि आप स्मार्ट फोन के उपयोगकर्ता है तो प्ले स्टोर से मोबाईल वाणी एप्प डाऊनलोड कर जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और लाल माइक वांली बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड कर सकते है!