Ejaj Alam

district coordinator

Hazaribagh

2020-05-31 18:49:53

1 जून से 'पानी रोको पौधा रोपो' अभियान के तहत मनरेगा से जोड़े जाएंगे सैकड़ों प्रवासी मजदूर

हजारीबाग जिला अंतर्गत दारू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के तहत टीसीबी, आम बागवानी, नाला पुनरुद्धार का कार्य किया जा रहा है । उक्त कार्य में स्थानीय मजदूरों तथा प्रवासी मजदूरों को भी जोड़ा गया है और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है ‌। मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने गोपलो में आम बागवानी के लिए पीट खुदाई के कार्य का निरीक्षण किया ‌। साथ हीं महेशरा में बनाए जा रहे टीसीबी और नाला जिर्णोद्धार के कार्यों का भी निरीक्षण किया ‌। बीडीओ ने कहा कि 1 जून से 'पानी रोको - पौधा रोपो' अभियान की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत फलदार वृक्ष लगाने के लिए चयनित जमीन पर पीट खुदाई का कार्य किया जाएगा, वहीं नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत टीसीबी, लूज बोल्डर चेक डैम, नाला पुनरुद्धार, मेडबंदी आदि का कार्य किया जा रहा है । जिससे बरसात के पानी को रोका जा सके और जल संचयन की क्षमता बढ़ाकर सिंचाई के लिए उपयोग लाया जा सके। पानी रोको, पौधा रोपो'अभियान में पंचायती राज संस्थाओं, जेएसएलपीएस, मनरेगा एवं जलछाजन मिशन के आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाया जाएग। सभी ग्राम,टोला, वार्ड में कम से कम पांच योजनाओं को लेते हुए प्रवासी मजदूरों और महिलाओं को मनरेगा से जोडना है।

रक्त दाताओं ने रक्तदान कर मानवता का दिया परिचय

उपायुक्त ने किया शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण

शांतिपूर्ण राम नवमी का जुलुस निकाला जाये

क्षेत्र में पड़ा अकाल

ब्रह्मबेला गाँव में टावर नहीं होने से होती है लोगों को परेशानी

गर्मी के आते है क्षेत्र में गर्मी से हुआ बुरा हाल