ग्रामवाणी

आम आवाम की खास आवाज

मोबाइलवाणी वह मंच है जो जनता की आवाज को अहमियत देता है. तो रिकॉर्ड करें अपने हक की बात, करें अन्याय का विरोध और सच को लाएं सामने.

2020-06-09 17:19:08

खाने का संकट और मनरेगा में काम , जानिए ज़मीनी हकीकत

किसी के पास खाने को राशन नहीं है , तो किसी के पास काम नहीं होने के कारण पैसे । सरकार ने लॉकडाउन में मनरेगा में काम की मंजूरी देकर मजदूरों की जिंदगी पटरी पर लाने की कोशिश की। राष्ट्रीय औसत मजदूरी में 20 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ-साथ अपने गाँव पहुंचे प्रवासी मजदूरों को नए जॉब कार्ड बनाकर काम देने की कोशिश की , ताकि उनके सामने रोजी-रोटी का संकट दूर हो। मगर अभी भी बड़ी संख्या में मजदूर काम मिलने की आस लगाये बैठे हैं। प्रवासी मजदूर, दूसरे राज्य को छोड़कर अपने गॉँव की ओर इसलिए आ रहे है , ताकि उन्हें कभी खाने की समस्या ना हो, लेकिन लॉकडाउन के इस समय में इनके सामने सबसे बड़ी समस्या उनके रोज़ी-रोटी को लेकर ही आ रही है। बिहार , झारखंड , उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश के 250 से ज्यादा पंचायत के मुखिया के अनुसार केवल 25-30 % मनरेगा जॉब कार्ड धरी को मनरेगा के तहत काम मिला है और बाकी लोगों के लिए रोज़गार के अवसर तलाशे जा रहे हैं, आखिर क्या है इन गाँवों की ज़मीनी हकीकत , सुनिए हमारी ये खास रिपोर्ट। साथ ही आप भी संविधान के मूल अधिकार ,जीवन के अधिकार को सुरक्षित और सुनिश्चित कीजिए और अपनी राय एवं क्षेत्र की वस्तुस्थिति को ज़रूर बताएं अपने फ़ोन में 3 नम्बर का बटन दबाकर

जिलाधिकारी से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया

आगामी 27 अप्रैल से महारुद्र यज्ञ को लेकर किया गया भूमि पूजन

बाइक से गिरकर दंपत्ति हुई जख्मी इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती

महिला दिवस श्रृंख्ला - 3(शाबाश )

पटना में आयोजित हृदय रोग जांच शिविर में मुंगेर से भेजे गए 7 हृदय रोग से पीड़ित बच्चे

सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक महीने 16 तारीख को मनाया जाएगा निक्षय दिवस