
Mithilesh Kr. Barman
मोबाइलवाणी संवाददाता
संवाददाता
संवाददाता
मोबाइल वाणी द्वारा सामुदायिक हित में चलाए जा रहे रोजी-रोटी अधिकार अभियान के तहत विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनरेगा कार्य में श्रमिकों के समक्ष आ रही समस्याओं को लेकर बातचीत रिकॉर्ड की गई थी। इन समस्याओं को मनरेगा बीपीओ राजीव आनंद को अवगत कराया गया। समस्याओं को सुनकर उन्होंने आश्वासन दिया है कि मजदूरों के समक्ष आ रही समस्याओं को अविलंब दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने मनरेगा श्रमिकों के मुद्दे को उठाए जाने के लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया है।
गर्मी के मौसम में लगायी जाने वाली मक्का की खेती की जानकारी
रामनवमी पर डीजे है प्रतिबंधित
2632023d
डैडी कूल - खेलें दूकान दूकान
क्षेत्र में पड़ा अकाल
ब्रह्मबेला गाँव में टावर नहीं होने से होती है लोगों को परेशानी